श्रीलंका में प्रधानमंत्री मोदी का ग्रैंड वेलकम, PM को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, 5 मंत्रियों ने की अगवानी…
कोलंबो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के दौरे के बाद तीन दिनों के श्रीलंका के दौरे पर पहुंच चुके हैं। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पीएम मोदी का ग्रैंड तरीके से स्वागत किया गया। शनिवार सुबह पीएम मोदी का श्रीलंका में औपचारिक स्वागत किया गया और उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके पहले शुक्रवार शाम को जब पीएम मोदी श्रीलंका पहुंचे तो श्रीलंका सरकार के पांच मंत्री अगवानी के लिए पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे और वो लोग लगातार मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर में शानदार स्वागत किया गया था। उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिस्सनायके से मुलाकात भी की। यह तीन दिवसीय यात्रा क्षेत्रीय संबंधों को मजबूत करने और विकास सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।
आधिकारिक स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी का श्रीलंका पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। होटल में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ हाथ मिलाते हुए उन्हें एक कठपुतली नृत्य कार्यक्रम का प्रदर्शन भी देखने को मिला। यह स्वागत दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक और जनसंपर्क संबंधों को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री मोदी की कोलंबो यात्रा थाईलैंड यात्रा के बाद हुई, जहां उन्होंने थाई प्रधानमंत्री पैटोंगटर्न शिनावात्रा से द्विपक्षीय बैठक की और BIMSTEC सम्मेलन में भाग लिया था।
श्रीलंकाई मंत्रियों द्वारा स्वागत
बारिश के बावजूद, छह उच्च-स्तरीय श्रीलंकाई मंत्री प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। इनमें विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य और जनसंचार मंत्री नलिंदा जयतीसा, श्रम मंत्री अनिल जयंत, मत्स्य मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सरोजा पॉलराज और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री क्रिशांथा अबेसेना शामिल थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा, "कोलंबो पहुंचकर आभारी हूं उन मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों का जिन्होंने मुझे एयरपोर्ट पर स्वागत किया। श्रीलंका में होने वाली गतिविधियों का इंतजार है।"
विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
अपने प्रवास के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी अनुराधापुर जाएंगे, जहां वे भारत द्वारा वित्त पोषित विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे राष्ट्रपति दिस्सनायके से मिलकर "साझा भविष्य के लिए साझेदारी को बढ़ावा देना" के तहत प्रगति की समीक्षा करेंगे।
स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के व्यास कल्याणसुंदरम ने प्रधानमंत्री मोदी की योग के वैश्विक प्रचार की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों ने योग को औपचारिक पहचान दिलाई और श्रीलंका में इसे आमतौर पर स्वीकार्य बना दिया।
हो सकता है रक्षा समझौता
इस दौरे में भारत और श्रीलंका के बीच पहली बार रक्षा समझौता हो सकता है. यह समझौता समुद्र में चीन के प्रभाव को कम करने के लिए जरूरी है. दोनों देश ऊर्जा, डिजिटल क्षेत्र, व्यापार और संपर्क जैसे मुद्दों पर भी बात करेंगे. मोदी और दिसानायके की आमने-सामने और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक होगी. इसमें 10 बड़े समझौतों पर सहम- सैंपुर सौर ऊर्जा परियोजना शुरू हो सकती है और डिजिटल सहयोग पर भी बात होगी.
पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कही थी ये बात
इससे पहले मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, "कोलंबो पहुंच गया हूं. स्वागत करने वालों का शुक्रिया. श्रीलंका के कार्यक्रमों का इंतजार है." ताज समुद्र होटल में भारतीय मूल के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. यह दौरा तब हो रहा है जब श्रीलंका 2022 के आर्थिक संकट से उबर रहा है. उस वक्त भारत ने 4.5 बिलियन डॉलर की मदद दी थी. दिसानायके के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला विदेशी नेता का दौरा है.
रक्षा, ऊर्जा और डिजिटल क्षेत्र में सहयोग पर होगी बात
शनिवार को होने वाली बातचीत में रक्षा, ऊर्जा और डिजिटल क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा. यह यात्रा श्रीलंका के लिए नई शुरुआत हो सकती है. भारत और श्रीलंका के पुराने रिश्ते और मजबूत होंगे, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा.