District Dantewada

शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दन्तेवाड़ा में हुआ विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा का आयोजन…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact news

दन्तेवाड़ा, 13 दिसम्बर। शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दन्तेवाड़ा द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार महाविद्यालय में आज एड्स जागरूकता हेतु विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा और रक्त परीक्षण एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. हिरकने की उपस्थिति में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मण्डल, विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राजेश रॉय, रेड क्रॉस समन्वयक श्री अंकित सिंह मौजूद थे। कार्यकम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. एस. मण्डल द्वारा अपने उद्बोधन में एड्स जागरूकता एवं बचाव से संबंधित जानकारी दिया गया। साथ ही डॉ. राजेश रॉय ने एड्स के कारण एवं उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके अलावा महाविद्यालय के वरिष्ट सहायक प्राध्यापक डॉ. शिखा सरकार एवं सहायक प्राध्यापक श्री राजीव पाणीग्राही ने एड्स के प्रति जागरूकता व्याख्यान और एड्स के बचाव एवं रोकथाम के विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अन्तर्गत महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित किये गये थे।