District Dantewada

पांच दिवसीय संकुल समन्वयकों का सपोर्टिव सुपरविजन प्रशिक्षण संपन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

डाइट दंतेवाड़ा में 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चला प्रशिक्षण

इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा।

नई शिक्षा नीति 2020 के द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में बड़ी संख्या में बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान भी प्राप्त नहीं किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने हेतु कक्षाओं में सीखने सिखाने की प्रक्रियाओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य  बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक विकास( FLN )के अंतर्गत लगातार प्रशिक्षण   ब्लैडेड मोड में आयोजित कर रहा है, जिसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण हो रहा है यह कक्षा पहली से तीसरी पढ़ने वाले शिक्षकों को  प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इसी क्रम में वर्ष 2023 24 की कार्य योजना तैयार की गई है इस कार्य योजना द्वारा आगामी वर्षों में प्रयास होगा कि बच्चे अपनी आयु और कक्षा के अनुरूप निर्धारित दक्षता में प्राप्त कर पाए । इस कड़ी में कक्षा पहली और दूसरी तथा तीसरी कक्षा के बच्चों के लिए अभ्यास पुस्तिका और शिक्षकों के लिए शिक्षक संदर्शिका भी विकसित कर की गई है ,और इन्हें कैसे उपयोग में लाना है इस इस प्रशिक्षण में बतलाया जा रहा है।
कक्षा पहली से तीसरी तक गणितीय कौशल जैसे संख्या की समझ ,  संक्रियाएं ,आकृति मापन आदि के अधिगम लक्षण के लिए विषय वस्तु को साप्ताहिक और दैनिक शिक्षक योजना  में विभाजित किया गया है।
इस तरह से भाषा के लिए मौखिक भाषा का विकास, डिकोडिंग ,पठन और लेखन, अधिगम लक्ष का विकास रखा गया है ।दंतेवाड़ा जिला में कक्षा पहली से तीसरी तक के लिए 957  प्राथमिक कक्षा के शिक्षकों को जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर में एफ एल एन की प्रशिक्षण दी जा चुकी है। वही सुकमा जिले में डाइट के माध्यम से 920 शिक्षकों को प्रशिक्षण दी जा चुकी है।

 डायट प्राचार्य शैलेश सिंह ने बताया  दंतेवाड़ा जिला के 45 सीएससी और सुकमा जिले के 51 सीएससी को  सपोर्टिव सुपरविजन के लिए प्रशिक्षण कि पहले चरण दी गई। इसमें सीएससी किस तरह से मॉनिटरिंग करेंगे और गणित एवं भाषा की उनका स्वयं को भी समझ होगी ,जिससे वह शिक्षकों को सहयोग भी प्रदान कर सकेंगे ।

डाइट दंतेवाड़ा के के प्रशिक्षण प्रभारी संदीप सामंत ने सभी संकुल समन्वय  को अलग-अलग टीम में बाँट कर इस प्रशिक्षण के   योजना अंतर्गत उन्हें डेमो मॉनिटरिंग की तहत  दंतेवाड़ा के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों में  भेजा । सभी टीम प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को कक्षा कक्ष में अध्यापन करवाते समय कक्षा में पीछे बैठकर 5 -5 के समूह में निरीक्षण किये ।

 मॉनिटरिंग में क्या-क्या चुनौती मिली इसका प्रतिवेदन का डेमो डाइट  प्रशिक्षण स्थल में प्रस्तुत किया। यह बहुत ही आनंददायक क्षण था जब एक साथ इतने   संकुल समन्वयक विद्यालय में निरीक्षण हेतु पहुंच गए। सभी संकुल समन्वयको ने इस प्रशिक्षण को सराहा ।निःसंदेह ही वे अपने मॉनिटरिंग टूल्स का उपयोग करके सहयोगात्मक सुपरविजन कर सकेंगे ।
क्योंकि इस प्रशिक्षण से उन्हें विसर्गत ज्ञान भी प्राप्त होगा जिससे वह विद्यालय के प्राथमिक शिक्षकों का सहयोग कर सकेंगे  । प्रशिक्षण में श्री संतोष मिश्रा , पीएल साहू  , डाइट से मार्गदर्शन दिया तथा  संगीता रंगाटी, पवन देवांगन ने विशेष मार्गदर्शन दिया मास्टर ट्रेनर के रूप में अंजनी मंडवी ,राजकुमारी मंडवी ,रॉयल निषाद, गया प्रसाद नाग, नरेश साहू, संदीप सोनकर चुमेश्वर काशी, डोमन लाल साहू   एल.एल.एफ. के  जितेंद्र धनकर ,गंगा प्रसाद ,देवेंद्र दास सत्य प्रसाद सिंह, रहे तथा राज्य स्तर पर सुनील मिश्रा, ड्रोन साहू तथा जल तारे ने निर्देशित किया।