पर्यावरण संरक्षण मंडल ने इस्पात संयंत्र प्रबंधन को नोटिस भेजा
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर , 02 दिसम्बर . नगरनार स्टील प्लांट से रिस रहे प्रदूषित पानी को रोकने पर्यावरण संरक्षण मंडल ने इस्पात संयंत्र प्रबंधन को नोटिस भेजा है। पर्यावरण संरक्षण मंडल ने इलाके का निरीक्षण – किया और प्लांट से छोड़े जा रहे हैं पानी को तत्काल रोकने कहा।
पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी पीएस पांडे के नेतृत्व में बुधवार को 7 सदस्यीय टीम ने उक्त इलाके का निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि प्लांट से निकले काले पानी से काफी ज्यादा इलाका प्रदूषित हो गया है। खेतों व तालाब में काला पानी जमा हुआ था। टीम ने पाया कि इस्पात संयंत्र से अब भी पानी छोड़ा जा रहा है। हालांकि यह काला न होकर सामान्य है, लेकिन इसे भी सीधे प्लांट से बाहर नहीं छोड़ा जाना चाहिए, बल्कि प्लांट में ही इसका ट्रीटमेंट किया जाना जरूरी है।
पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी पीएस पांडे ने बताया कि जल प्रदूषण एक्ट की धारा 33 क के तहत एनएमडीसी प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। उन्हें 15 दिन के भीतर इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने भी प्रदूषण को लेकर अपनी चिंता जताई थी नगरनार इस्पात संयंत्र से निकले काले प्रदूषित पानी से सैंकड़ों एकड़ खेतों में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचा था वहीं इससे जमीन के भी बंजर होने की आशंका जताई गई थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी, जिसके बाद एसडीएम ने जांच के लिए नायब तहसीलदार के नेतृत्व में 6 सदस्यीय दल का गठन किया था।