दुबई से दुर्ग अब दंतेवाड़ा पर होगी ईडी की नजरें इनायत…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
cgimpact news
दंतेवाड़ा, 14 दिसम्बर . चुनाव पर जिस महादेव एप की गूंज छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में रही उस महादेव एप का तांडव अब शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं दुबई से दुर्ग तक सट्टा किंग को लाने में सफल ईडी की नजर दंतेवाड़ा में कब पड़ेगी ?इसका भी इंतजार है ।उल्लेखनीय है कि जिले में ऐसे कई नाम निकल रहे हैं जो पिछली सरकार में रोडपति से करोड़पति की श्रेणी में आ गए ।ऐसे तत्वों की आसानी से पहचान हो रही है ।
एक समय था जब इनके पास कोई भी काम नहीं था आवारागर्दी करने वाले ये तत्व अचानक करोडों के आसामी बन बैठे ।सरकार के संरक्षण में महादेव एप सट्टे कारोबार से जुड़े तत्व दुबई तक पहुच रखते हैं ।इनके ठाठ-बाठ देखते ही बनती है जिले में विगत 5 वर्षों में की गई जमीन खरीद-बिक्री की सूची में इनके नाम मिल सकते हैं जिन्होंने करोड़ों की जमीन खरीद कर आलीशान मकान भी बनाया है जबकि उनके पास पूर्व में कोई संपति अर्जित करने कोई वैधानिक दस्तावेज भी नहीं है ।
बहरहाल, भाजपा की नई सरकार बनने में इन तत्वों की कारगुजारियों का भी अहम स्थान रहा है और अब भाजपा की सरकार की प्राथमिकता में भी ये तत्व शामिल है लिहाजा इनमें हड़कंप है और पुलिस प्रशासन भी अब इनको सामने लाने कमर कस रही है ।प्रायः देखा जाता कि बड़ी मछलियां कम फंसती हैं लेकिन इस बार बड़ी मछलियों के रास्ते छोटी सारी मछलियां पकड़ी जाएंगी ।और यह ज्यादा आसान भी होगा ।देखना होगा धर्मनगरी में अवैध कारोबार से लाल होने वाले धनकुबेर कब तक खैर मनाते हैं