अनुकरणीय पहल : कोरोना के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये जिला स्तरीय कोर-ग्रुप बना, कलेक्टर होंगी अध्यक्ष…
- इम्पेक्ट न्यूज. कोरबा।
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण और प्रभावी रोकथाम के लिये जिला स्तरीय कोर ग्रुन बनाया गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल इस कोर ग्रुप की अध्यक्ष होंगी। यह कोर समूह प्रतिदिन जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण और संदिग्धों तथा संक्रमित लोगों के ईलाज और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा। प्रतिदिन बैठक के बाद परिस्थितियों पर विचार-विमर्श से कोरोना को हराने रणनीति पर त्वरित निर्णय लिया जायेगा।
इस कोर समूह में एसपी अभिषेक मीणा सहित कुल 14 सदस्य शामिल हैं। सदस्यों में संजय अग्रवाल अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कोरबा, एस जयवर्धन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा, राहुल देव आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा, श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया अपर कलेक्टर, सुनील नायक एसडीएम कोरबा, बीबी बोर्डे सीएमएचओ कोरबा, पद्माकर सिंदे डीपीएम कोरबा, आनंद किस्पोट्टा डीपीओ कोरबा, एसएस नाग उप संचालक खनि कोरबा, ए तिर्की महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग, सतीश पाण्डेय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा, विजय सोनी उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, व्हीआर पटेल सहायक श्रम आयुक्त कोरबा हैं।
वार्डवार-ग्राम पंचायतवार अलग से बनेंगे सक्रिय निगरानी दल, जिला स्तरीय निगरानी दल के अध्यक्ष जिला पंचायत के सीईओ होंगे
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये संदिग्ध एवं बाहर से आये हुये लोगों की पहचान करने शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर और ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायतों में अलग से सक्रिय निगरानी दल गठित किये जायेंगे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस संबंध में जिला स्तरीय सर्वाइलेन्स सेल का गठन कर दिया है। जिला स्तर पर गठित किये गये एक्टिव सर्वाईलेन्स सेल के अध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। जिला स्तरीय सेल में सदस्य के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
शहरी क्षेत्रों में वार्डवार बनाये गये सक्रिय निगरानी दलों का गठन
वार्ड में बाहर से आये लोगों की जानकारी घर-घर जाकर ली जायेगी। बाहर से आये हुये व्यक्ति की तबियत खराब होने और उसे सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ तथा बुखार जैसे लक्षण होने पर इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दी जायेगी। वार्ड में निवासरत् कोई भी व्यक्ति यदि सामान्य रूप से भी बीमार है तो उसकी जानकारी भी सक्रिय निगरानी दल द्वारा रखी जायेगी। हर एक वार्ड के सभी मोहल्लों में इस संबंध में जोन प्रभारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मोहल्ले के गणमान्य नागरिक द्वारा संयुक्त पंचनामा तैयार कर जानकारी प्रभारी अधिकारी को दी जायेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में सर्तकता के उपाय
किसी भी गांव या ग्राम पंचायत में बाहर से आये हुये व्यक्ति की जानकारी सक्रिय निगरानी दलों द्वारा रखी जायेगी। बाहर से आये हुये व्यक्ति की तबियत खराब होने, उसे सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार जैसे लक्षण होने के साथ-साथ सामान्य रूप से बीमार लोगों की जानकारी भी निगरानी दल रखेगा। ऐसे लोगों की पूरी जानकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्राम सचिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, षिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पंचनामा बनाकर प्रभारी अधिकारी को दी जायेगी। यह सभी जानकारियाॅं प्रत्येक सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भेजने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने दिये हैं।