Saturday, January 24, 2026
news update
TV serial

‘बेटी छोड़ने’ वाले आरोपों पर पहली बार बोलीं दीपिका कक्कड़

मुंबई

दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से शादी की और एक बेटे की मां बनीं। हालांकि इसके पहले उन्होंने किसी दूसरे शख्स से शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे। बीच में दावा किया जा रहा है था कि एक्ट्रेस को पहली शादी से एक बेटी थी, जिसे उन्होंने छोड़ दिया था। पहले शोएब ने रिएक्ट किया था और अब खुद दीपिका ने इन बातों पर फुल स्टॉप लगाया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इससे जुड़े सवाल पर अपना बयान दिया है। साथ ही बताया कि उनकी शादी के दौरान उनके पेरेंट्स ने शादी का एक काम नहीं किया था। सब शोएब के परिवारवालों ने किया था।

दीपिका कक्कड़ ने अपनी जिंदगी और ट्रोल होने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने अपनी बेटी को छोड़ने वाले आरोप पर भी रिएक्ट किया। एक्ट्रेस ने बताया कि इस बात ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया। उन्होंने कहा, 'मैं एक मां पर भी इतना बड़ा आरोप लगाने का सोचूंगी भी नहीं, कि उसने अपनी बेटी को छोड़ दिया।'

दीपिका कक्कड़ को बेटी छोड़ने वाली बात ने प्रभावित किया
दीपिका ने बताया कि उन आरोपों ने उन पर गहरा असर डाला क्योंकि वह अपने पहले बच्चे रुहान की उम्मीद कर रही थीं। उन्होंने आगे बताया कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि जब उनका बच्चा आएगा तो लोग यही कहेंगे, 'उस वक्त इन बातों का मुझ पर बहुत असर पड़ा था। क्योंकि मैं उस वक्त रुहान के आने का इंतजार कर रही थी। और मेरे लिए उस वक्त सिर्फ ये परेशानी थी और शोएब से भी यही सवाल था कि ये जब आएगा तो लोग ये क्यों बोलेंगे। जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।'

शोएब इब्राहिम का दीपिका के बेटी छोड़ने वाली खबर पर रिएक्शन
इससे पहले, यूट्यूब व्लॉग में शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ द्वारा अपनी बेटी को छोड़ने की खबरों पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। ये फर्जी है। जिसने भी ये खबर फैलाई है, उसका इरादा भी नही मालूम चल सका है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एक्ट्रेस मानसिक रूप से प्रभावित थीं क्योंकि उन्हें बहुत सी बातें कही गई थीं। 'पहले ही किसी नतीजे पर मत पहुंचिए। यह बहुत गलत है। आप एक एसी महिला पर आरोप लगा रहे हैं, जो अपने पहले बच्चे को सेलिब्रेट कर रही हैं, जिसका मिसकैरेज हो चुका है।'

error: Content is protected !!