दावा :कैंसर डिटेक्शन से लेकर वैक्सीनेशन तक सब 48 घंटे में किया जा सकेगा
मुंबई
ओरेकल के सीईओ लैरी एलिसन ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही कैंसर डिटेक्शन से लेकर वैक्सीनेशन तक सब 48 घंटे में किया जा सकेगा. कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर लैरी एलिसन ये बड़ा दावा
को किया.
लैरी एलिसन ने कहा,’आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ 48 घंटों के अंदर कैंसर का पता लगाने से लेकर उसकी कस्टम वैक्सीन तक बनाई जा सकेगी. कल्पना कीजिए कि कैंसर का जल्दी पता लग जाए. आपके कैंसर के लिए जल्द से जल्द कस्टम कैंसर वैक्सीन का डेवलटमेंट हो जाए.’ हालांकि, लैरी ने यह भी कहा है कि यह भविष्य का वादा है.
रूस के बाद वैक्सीन बनाने वाला दूसरा देश बनेगा US!
अगर अपने दावे के मुताबिक लैरी एलिसन कैंसर की वैक्सीन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो रूस के बाद अमेरिका दूसरा देश बन जाएगा, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ वैक्सीन तैयार कर लेगा. अमेरिका के लिए वैक्सीन जल्द से जल्द बनाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि रूस ऐलान कर चुका है कि उनके देश में 2025 से कैंसर की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. रूस अपने नागरिकों को यह वैक्सीन मुफ्त में लगाएगा. ऐसे में अमेरिका इस बड़ी उपलब्धि में रूस से पिछड़ता नजर आ रहा है.
फ्लोरिडा में भी 4 मरीजों पर एक वैक्सीन का टेस्ट
कैंसर के इलाज को लेकर अमेरिका में पहले से कई कदम उठाए जा रहे हैं. मई 2024 में फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कैंसर के 4 मरीजों पर पर्सनलाइज्ड वैक्सीन का टेस्ट किया था. वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि वैक्सीन लगने के दो दिन बाद ही मरीजों में मजबूत इम्युनिटी पैदा हो गई.
दुनिया में हर 6 में से एक मौत का कारण कैंसर
रूस के बाद अमेरिका से आए इस ऐलान का फायदा पूरी दुनिया को मिल सकता है. क्योंकि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनियाभर में मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह कैंसर ही है. दुनिया में होने वाली हर 6 में से 1 मौत का कारण कैंसर है.
पांच सालों में कैंसर से 71 लाख लोगों की हुई मौत
भारत में भी कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साल दर साल कैंसर के मरीज और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है. 2025 तक भारत में कैंसर मरीजों की संख्या 15 लाख के पार होने की आशंका है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 2019 से 2023 के बीच पांच साल में कैंसर के 71 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 2023 में ही लगभग 15 लाख मामले सामने आए थे. इसी तरह इन पांच सालों में कैंसर से करीब 40 लाख लोगों की मौत हुई है. पांच साल में सबसे ज्यादा 8.28 लाख मौतें 2023 में हुई थी.