CG : पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने की अनोखी पहल… एक ऐसा रेस्टोरेंट, जहां फ्री में मिलता है भरपेट नाश्ता… बस करना होता है ये काम…
इंपैक्ट डेस्क.
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर पालिक निगम द्वारा अनूठी पहल की गयी है. यहां एक ऐसा फूड बैंक बनाया गया है, जहां नाश्ते के लिए आपको पैसे नहीं बल्कि पॉलीथिन देना होगा. अगर कोई आपसे ये कहे कि गरमा-गरम नाश्ते के लिए आपको पैसे नहीं चुकाने हैं. बल्कि इसके बदले आपको 1 किलो पॉलिथिन देना होगा. ये सुनकर आपको अजीब जरूर लगेगा, लेकिन रायपुर में ऐसा हो रहा है, जहां शहर को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए रायपुर नगर निगम ने ये नई पहल की है.
राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सब्जी मार्केट शास्त्री मार्केट में शहर को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए रायपुर नगर निगम ने ये नई पहल की है. राजधानी के सबसे बड़े सब्जी मार्केट में ऐसा फूड बैंक खोला गया है. जहां लोगों को एक किलो पॉलिथिन देने पर गरमा-गरम नाश्ता दिया जाएगा. नाश्ते के मेन्यू में फिलहाल पोहा-समोसा और बड़ा रखा गया है. धीरे-धीरे इसका मेनू और बढ़ाया जाएगा. इस अनोखे फूड बैंक को संचालित करने का जिम्मा जान्हवी महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया है, जिसकी अध्यक्ष रीना यादव का कहना है कि इससे शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने में मदद तो मिलेगी है, साथ ही महिला स्वसहायता समूह की आय भी मार्केट में फूड बैंक खुलने से होगी.
रैंकिंग में अच्छे नंबर की कवायद
दरअसल इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है और प्रदेश की राजधानी को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में पॉलिथिन धल्लड़े से चल रहा है. यहां के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा ने बताया कि निगम द्वारा पर्यावरण जागरुकता के लिए काम लगातार किया जा रहा है, लेकिन लोगों मे जागरूकता लाने के उद्देश्य के लिए रायपुर महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे द्वारा ये पहल की गई है. भरपेट मुफ्त नाश्ता पॉलीथिन के बदले देना एक अनोखी पहल है, लेकिन जरूरी ये भी है कि मार्केट में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक और इसे बनानी वाली फैक्ट्रियों पर भी नगर निगम उतनी ही मुस्तैदी से रोक लगाये.