CG : हाथियों ने 3 भाइयों पर किया हमला… एक की मौत, 2 लोगों ने भागकर बचाई जान… कटहल खाने गांव पहुंच रहे गजराज…
इम्पैक्ट डेस्क. छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। जशपुर जिले में हाथियों ने 3 भाइयों पर हमला कर दिया। हाथियों ने एक भाई को सूंड से उठाकर पटक दिया और कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। 2 भाइयों ने भागकर जान बचाई। हाथी गांव में कटहल खाने घुसे थे। कटहल तोड़ने की आवाज सुनकर तीनों भाई अनजाने में हाथियों के नजदीक पहुंच गए। 3 दिन पहले भी जिले में हाथियों ने एक महिला को कुचलकर मार डाला था और उसके घर
Read More