दुकान में आग लगने से महिला जिंदा जली…
cgimpact news बीजापुर, 30 दिसम्बर। किराना दुकान में आग लगने से एक महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। नेलसनार के नगर निरीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सेवती 38 वर्ष अपना खुद का किराना दुकान संचालित करती थी, यह दुकान नेलसनार के मंदिर मोहल्ले में स्थापित रहा। कई सालों से दुकान के जरिए से ही अपना गुजारा करती थी। पुलिस बताया कि कल रात दुकान में आग लग जाने से महिला जिंदा जल गई। पुलिस मामले की तफतीश कर
Read More