CG : पैरोल पर छूटा हत्या का अपराधी हो गया फरार… कैदी को पकड़ने पुलिस ने बनाई कई टीम…
इम्पैक्ट डेस्क. केंद्रीय जेल दुर्ग से पैरोल पर गया हत्या का अपराधी फरार हो गया है। तय अवधि से 4 दिन बाद तक जब अपराधी ने आमद नहीं दी तो जेल अधीक्षक ने पद्मनाभपुर चौकी में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर कैदी की तलाश में जुट गई है। पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने बताया कि नहुष भारती हत्या और बलवा के अपराध में केंद्रीय जेल दुर्ग का सजायाफ्ता कैदी था। न्यायालय से उसे आजीवन कारावास की सजा मुकर्रर की गई थी। अपने कारावास के दौरान ही नहुष
Read More