पौने तीन साल में छत्तीसगढ़ में जिले 32 और तहसील 222 हो गए… दो नए तहसील और दो नए नगर पंचायतों की घोषणा कबीरधाम जिले में…
इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर। पौने तीन साल में प्रदेश में पांच नए जिले गठित किए गए, जिससे अब छत्तीसगढ़ में जिले की संख्या 27 से बढ़कर 32 हो गई है। इसी तरह तहसीलों की संख्या 147 से बढ़कर 222 हो गई है। इससे अपने काम के लिए जिला या तहसील मुख्यालय आने वाले ग्रामीणों को वहां रात्रि विश्राम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे उसी दिन अपने गांव लौट सकेंगे। उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कबीरधाम जिले में दो नए तहसील और दो नए नगर पंचायत की घोषणा
Read More