पति नहीं ये हैवान है : भाइयों संग मिलकर पत्नी को बेरहमी से मारा, फिर शव जलाया… इस बीच सास को बंधक बना के रखा…
इम्पैक्ट डेस्क. शाहजहांपुर के खुटार में नवविवाहिता की पिटाई कर हत्या करने और उसकी मां को बंधक बनाकर शव को जलाने के आरोप में तीन सगे भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने नदी किनारे से जले शव के अवशेष बरामद किए हैं। गांव औरंगाबाद निवासी पम्मी देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री सरिता देवी की शादी पड़ोस के ही गांव रघुनाथपुर में शमशेर सिंह के साथ पांच माह पूर्व की थी। 12 जुलाई की रात दामाद और उसके दो भाइयों ने मिलकर सरिता देवी की पीटकर
Read More