पर्णकुटी में विराजे भगवान राम… गांव-गांव से लायी घास से बनाई कुटिया की छत…
अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव शानदार ढंग से मनाया गया इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा। अयोध्या में भगवान श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दंतेवाड़ा में अनूठा रामोत्सव मनाया गया। गांव-गांव से जन सहयोग के तौर पर लायी गई एक-एक गट्ठा घास से पर्ण कुटी तैयार की गई, ठीक वनवास कालीन पर्ण कुटी की तर्ज पर। सुबह मां दंतेश्वरी व भगवान श्रीराम के चित्र की स्थापना विधि-विधान पूर्वक की गई। इसके बाद जिले भर से आई रामायण मंडलियों ने भजन व रामचरित मानस की
Read More