State News

आश्रम अधीक्षक नियुक्ति के लिए घूस का मामला… ​फिर एक मंडल संयोजक चपेट में… कांग्रेस ने जारी किया आडियो सुने…

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।

हाल ही में बीजापुर जिले में एक महिला अधीक्षिका से घूस की डिमांड करता आडियो वायरल हुआ था। जिसमें कथित तौर पर बीजापुर के मंडल संयोजक एक आश्रम अधीक्षिका से मोबाइल पर बात कर रहे थे। जिसमें कमिश्नर के नाम पर रुपए की डिमांड की गई ​थी। इस बार एक ऐसा ही मामला चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के बास्तानार ब्लाक से आया है। जिसमें मंडल संयोजक एक महिला शिक्षिका से आश्रम अधीक्षिका नियुक्त् करने के लिए एक लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। और यह डिमांड चित्रकोट विधायक विनायक गोयल के नाम पर की जा रही है।

आज शाम कांग्रेस के आईटी सेल ने इस आडियो मैसेज को सोशल मीडिया पर जारी करते हुए आरोप लगाया है कि ‘चित्रकूट विधायक विनायक गोयल आदिवासी बच्चों के हिस्से का नेवाला निगलने में लगे हैं। आदिवासी अंचलों में हॉस्टल अधीक्षक नियुक्ति में लगातार विष्णुदेव सरकार के कारनामे सामने आ रहे हैं नियुक्ति के बदले 5-5 लाख मांगे जा रहे हैं। इधर चित्रकूट विधानसभा में नवनियुक्त हॉस्टल अधीक्षिका से मंडल संयोजक 1 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं वो भी विधायक विनायक गोयल के इशारों में…’

सुनें आडियो

विनायक गोयल के करीबी रितेश दास पट्टजोशी से इम्पेक्ट ने मामले की जानकारी ली तो रितेश ने बताया कि विधायक के नाम पर इस तरह से बास्तानार ब्लाक के मंडल संयोजक द्वारा राशि मांगे जाने की शिकायत प्राप्त होने के तत्काल बाद उक्त मंडल संयोजक को बुधवार को निलंबित किया जा चुका है। शुक्रवार को इस मामले को लेकर विधायक विनायक गोयल मीडिया से अपनी बात रखेंगे।