RaipurState News

बजट सत्र कल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर सत्र की दी जानकारी

रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कल यानि 24 फरवरी से बजट सत्र शुरू होगा. इससे पूर्व आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर सत्र की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा. यह छठवीं विधानसभा का पांचवा सत्र है, जिसमें 17 बैठकें होंगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के 3 मार्च को बजट पेश करेंगे. इस बजट सत्र में विधानसभा सदस्यों ने कुल 2367 प्रश्न लगाए गए हैं, जिसमें 1230 तारांकित और 1147 अतारांकित प्रश्न है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजली
डॉ. रमन सिंह ने बताया कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि. इसी दिन अभिभाषण के बाद सभी सदस्य निर्माणाधीन नए विधानसभा परिसर का निरीक्षण करने जाएंगे.

विधानसभा को पूरी तरह डिजिटल बनाने की है तैयारी
उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा सदस्यों का IIM में दो दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाएगा. विधानसभा को पूर्णतः डिजिटलाइजेशन करने की तैयारी है. IIM के प्रशिक्षण के बाद जरूरत के मुताबिक विधायकों की टीम बनाकर प्रशिक्षण के लिए लंदन और सिंगापुर ले जाने पर भी विचार चल रहा है.

वहीं नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज भारत पाकिस्तान के मैच है. उसी अंदर में जवाब दूं तो भाजपा ने हैट्रिक लगाया है. ऐतिहासिक रिजल्ट रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोदी की गारंटी पूरी करने की दिशा में बेहतर काम किए हैं, मोदी की गारंटी का तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है. विपक्ष से आग्रह है कि सदन की कार्यवाही का अधिक से अधिक उपयोग करें. विधानसभा के बाहर जितना सक्रिय रहे उससे ज़्यादा भीतर सक्रिय रहे तो बेहतर होगा.

इम्पेक्ट ने विधानसभा अध्यक्ष से यह सवाल किया कि उनके 15 बरस के कार्यकाल और विष्णुदेव साय के एक बरस के कार्यकाल में वे किस तरह का अंतर देख रहे हैं और उनके कार्यकाल में कौन से काम से जिसे विष्णुदेव कर रहे हैं के जवाब में अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने विष्णुदेव की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते कहा कि उन्होंने कम समय में पूरे देश में अपने कार्यशैली से पहचान बनाई है। जब मैं सीएम बना तो यहां इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण और गरीबी से जूझना था। 2रुपए चावल की योजना इसीलिए लाई गई ताकि लोगों को खाने की कमी ना हो। अब इस बार महज 13 महीने में मोदी की गारंटी पर विष्णुदेव सरकार ने सारे वादे पूरे कर दिए हैं। एक बड़ी योजना किसानों के लिए शुरू की गई है। जिसके तहत भूमिहीन किसानों को 10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है।

इसके बाद इम्पेक्ट ने एक और सवाल वित्त मंत्री ओपी चौधरी को लेकर रखते पूछा कि आपके मुख्यमंत्री रहते एक युवा यहां आईएएस बनकर आया और आपके रहते राजनीति में शामिल हुआ अब वे राज्य के वित्तमंत्री हैं। आपने बतौर वित्तमंत्री 13 बरस बजट पेश किया है आपको क्या लगता है जो बतौर वित्तमंत्री ओपी चौधरी नया कर रहे हैं? इसके जवाब में डा. रमन ने कहा कि पहले 15 बरस का सफर तो पूरा कर लेने ​दीजिए। एक बरस और 15 बरस में अभी तुलना नहीं की जा सकती।