स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रिपब्लिक टीवी और संपादक अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध दर्ज करवाई एफआईआर…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
रिपब्लिक टीवी भारत के संपादक अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इसकी सूचना उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से दी है। जिसमें उन्होंने यह बताया है कि सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने के उद्देश्य के साथ गलत व भ्रामक जानकारी दी गई है। साथ ही कांग्रेस के अध्यक्षा सोनिया गांधी के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयो किया गया है।
देखें ट्वीट
I have just filed a complaint against @republic's Editor-in-Chief Arnab Goswami in Raipur for deliberately making inflammatory statements on his channel to invoke hatred among different communities and using derogatory language against Congress President Smt Sonia Gandhi. pic.twitter.com/jCErsyN2gZ
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 22, 2020
इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर अर्नब गोस्वामी की पत्रकारिता पर सवाल खड़ा किया और कहा कि यह संज्ञेय और दंडनीय अपराध है।
देखें ट्वीट
Arnab Goswami of @republic & @Republic_Bharat calls this nonsensical utterance against Mrs. Sonia Gandhi journalism? There is no dignity towards any person or the language. This malicious attempt to incite communal violence is a cognizable, criminal and a punishable offence.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 22, 2020