District Bastar (Jagdalpur)

जनमानस मे दहशत फैलाने वाले आतंकवादी हैं नक्सली-फ़ारूख अली…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact news
जगदलपुर, 21 दिसम्बर .
 नक्सलियों द्वारा 22 दिसंबर भारत बंद आह्वान के दो दिन पूर्व बीते रात बीजापुर, सुकमा सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश चट्टी के पास आगजनि कर आमजन के साथ मारपीट की गई ।नक्सल विरोधी विचारक फ़ारूख अली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नक्सलियों पर बड़ा आरोप लगाया है,फ़ारूख अली ने कहा नक्सली जनता के दुश्मन हैं इस बात को बीते रात साबित कर दिया आमजन की गाड़ियों को आग के हवाले किया जनता के पैसे मोबाईल लूटकर उनके साथ बेहरहमी से मारपीट किया।
फ़ारूख अली ने नक्सलियों से सवाल करते हुए कहा बंद का आह्वान 22 दिसंबर का करके फिर जनता के साथ 20 दिसंबर को मारपीट करके उनकी वाहन को क्यों जलाया?
फ़ारूख अली ने कहा नक्सली झूटे और लुटेरे हैं इसी लिए राहगीरों से मारपीट करके उनसे लूटपाट किए,सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र मे सड़क निर्माण मे वाहनों को आगज़नी करके मज़दूरों के साथ मारपीट करके उनके मोबाईल लूटे, नक्सली झूटे इसी लिए हैं क्यों की नक्सली कहते हैं वो जनता के अधिकार की लड़ाई लड रहे हैं और उनको ही परेशान करते हैं,नक्सलियों ने जब बस मे आगज़नी की तब कई महिलाएँ बच्चे रहे वो डरे सहमे से कैंप तक पैदल चल कर गये जवानों ने यात्रियों की मदद की।
नक्सलियों को पता है उनका अस्तित्व ख़तरे मे पड़ गया है,इसी लिए बौखलाहट मे जनता पे हमला करना लूटपाट करना शुरू कर दिये। फ़ारूख अली ने जनता से अपील की है के जनता के दुश्मन नक्सलियों का विरोध करो और 22 दिसंबर भारत बंद का बहिष्कार करो।