District Bastar (Jagdalpur)

कलेक्टर ने बस्तर और बकावंड अनुभाग के धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण…

Getting your Trinity Audio player ready...

 जगदलपुर 08 दिसंबर  जिले में धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से कृषकों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की  स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर  विजय दयाराम के.ने बस्तर अनुभाग के सरगीपाल, राजनगर, मूली, मंगनार, सोनारपाल और देवड़ा धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता के साथ नियमानुसार खरीदी करना सुनिश्चित करें। धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही करने वाले लैंप्स प्रबंधकों और खरीदी प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने बारदाना की उचित प्रबंधन नहीं करने के कारण मूली, सोनारपाल उपार्जन केंद्र के समिति प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए साथ ही मूली, सोनारपाल और देवड़ा उपार्जन केंद्र के खरीदी प्रभारी और बारदाना प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने लैंप्स प्रबंधकों को नियमानुसार खरीदी करने और छोटे व सीमांत किसानों को प्राथमिकता देने कहा। दो दिन से हो रही बारिश की वजह से उपार्जन केंद्रों में नमी स्थलों को मुरम एवं डस्ट से समतलीकरण कर खरीदी कार्य को सुचारू संचालित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खरीदी केंद्र में धान बेचने पहुंचे किसानों से उनके जमीन के आधार पर फसल उत्पादन की स्थिति का भी संज्ञान लिया। केंद्र में कलेक्टर ने धान की नमी मापक से धान की नमी की गुणवत्ता का भी आंकलन किया। उन्होंने नमी के तय मानक के अनुसार ही धान की खरीदी सुनिश्चित करने कहा। खरीदी केंद्र में बारदाने की उपलब्धता, पुराने बरदाने की स्थित और भंडारण, बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग, किसानों  का आधार लिंकिंग, किसान  द्वारा किए नॉमिनेशन की स्थिति, व्यवस्थित स्टेकिंग कार्य, टोकन आधार पर खरीदी, बफर लिमिट की स्थिति का भी उन्होंने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों से डीओ कटवाकर जल्द उठाव करवाने के लिए निर्देश दिए। खरीदी केंद्र में आवश्यक व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों और नोडल को दिए। इस अवसर पर एसडीएम बस्तर श्री ओम प्रकाश वर्मा उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सोनारापाल में रेशम धागाकरण इकाई और निर्माणाधीन दुग्ध प्रसंस्करण केंद्र का भी अवलोकन किया।