कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने सड़क पर उतरीं विधायक देवती कर्मा..
बेवजह सड़क पर घूमने वाले नागरिकों को घर में रहने की दी समझाइस
- कवि सिन्हा. इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा।
नोवल कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के दौरान सभी आवश्यक दुकानें सुबह 9 बजे से 4 बजे तक खोलने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने आज दोपहर 3 बजे दंतेवाड़ा के मुख्य चौराहे पर पहुँच बेवजह घूमने वालों नागरिकों को समझाइश दी। उन्होंने दंतेवाड़ा वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लॉक डाउन का पालन करें।
बेवजह घरों से बाहर निकल कर अपने और अपने परिवार के जान के साथ खिलवाड़ मत करिए। अपने परिवार के साथ समय गुजारिये अगर बहुत ज्यादा जरूरी हो तब घर के एक व्यक्ति को बाहर जाने दें।
विधायक देवती कर्मा ने हाई स्कूल मैदान में लगने वाले अस्थाई बाजार का भी निरीक्षण किया। बाजार में सब्जी लेकर पहुँचे आसपास के ग्रामीणों विधायक ने समझाईस दी कि निश्चित दूरी पर ही सब्जी बिक्री करें।
उन्होंने सब्जी खरीदने पहुँचे ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी नियमबद्ध तरीके से ही सब्जी खरीदे। इसके बाद उन्होंने टेकनार चौक पहुँच वहाँ भी लोगों को कोरोना वाइरस से बचने उपाए बताए। इस दौरान एसडीएम लिंगराज सिदार, थाना प्रभारी सौरभ सिंग समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।
बाइक में बैठकर निकली विधायक
जेड प्लस के सुरक्षा घेरे में रहने वाली विधायक देवती महेंद्र कर्मा आज बाइक में बैठकर दंतेवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों पहुँच लोगों को कोरोना वाइरस के खिलाफ जागरूक किया।
ड्यूटी में लगे जवानों से की मुलाकात
कोरोना वाइरस के खिलाफ लोगों को जागरूक करने निकली विधायक देवती कर्मा ने ड्यूटी में तैनात जवानों से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी हमारी सुरक्षा के साथ अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें और सभी नागरिकों को कोरोना वाइरस से बचने उपाए भी बताएं।