सागौन की अवैध कटाई के लिए रेंजर-बीट गार्ड भी जिम्मेदार… अधीनस्थों पर कार्रवाई करें डीएफओः अजय…
भोपालपट्नम में वन अमले की छापामार कार्रवाई पर युवा आयोग सदस्य ने हाईलेवल जांच की उठाई मांग…
इंपैक्ट डेस्क.
बीजापुर। भोपालपट्नम में सागौन चिरानों की बड़ी खेप पर वन अमले की रेड पर राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह का कहना है कि जिस तरह छापामार कार्रवाई को लेकर डीएफओ ने तत्परता दिखाई है उसी तरह पूरे मामले की सुक्ष्मता से जांच उपरांत दोषियों पर कार्रवाई भी करें। अजय का कहना है कि सिर्फ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास विभाग ना करें बल्कि तस्करों से सांठगांठ करने वाले परिक्षेत्र अधिकारी, बीट गार्ड पर भी वैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए। सागौन वृक्षों की अवैध कटाई में कही ना कही फॉरेस्ट रेंजर, बीट गार्ड की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता। इनके शह में तस्कर बेखौफ सागौन वृक्षों की कटाई करते आ रहे हैं। इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। सोशल मीडिया पर कटाई से संबंधित तस्वीरें, वीडियो, यहां तक की समाचार पत्रों मे ंलगातार खबरें भी प्रकाषित हो रही थी, कही ना कही विभाग की मिलभगत से पूरे रैकेट तस्करी को अंजाम दे रहा था।
प्राथमिकता से संबंधित रेंज अफसर से लेकर उन बीट गार्ड को विभाग कतई ना बख्शे, जिनके कंपार्टमेंट में अवैध कटाई को अंजाम दिया गया है। अजय के मुताबिक भोपालपट्नम लम्बे समय से सागौन तस्करी के लिए सुर्खियों में रहा है। इतने बड़े पैमाने पर चिरान की खेप इसका जीता-जागता सबूत है। मामला चूंकि अंतरराज्यीय तस्करी का भी है, इसलिए डीएफओ को प्राथमिकता से संबंधित रेंजर-बीट गार्ड पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए जांच जारी रखनी चाहिए, ताकि तस्करी के रैकेट में जुड़े लोगों की पहचान उजागर हो सके।