District Beejapur

खिताब अपने नाम करने जवानों के साथ ग्रामीण युवाओं ने दिखाया दमखम… गणतंत्र दिवस पर सीआरपीएफ 85 बटालियन परिसर में हुई प्रतियोगिता… अफसर-जवानों ने ग्रामीणों संग किया भोजन….

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। जिले में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर गंगालूर मार्ग पर पोंजेर नाला स्थित सीआरपीएफ डी 85 बटालियन की तरफ से व्हॉलीवाल प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें जवानों के साथ बोगामगुड़ा, पदेड़ा, संतोषपुर, चेरकंटी, पोंजेर स्कूल पारा की टीमें भी उत्साह के साथ शामिल हुई। प्रतियोगिता काफी रोमांचक रही। खिताब पर कब्जा जमाने जवानों के साथ गांव के खिलाड़ियों ने भी दमखम दिखाया। निर्णायक मुकाबले में बोगामगुड़ा की टीम विजयी रही, वही संतोषपुर की टीम को उपविजेता के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर बटालियन के कमांडेंट जेवी टुसिंग ने सभी टीमों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीआरपीएफ ना सिर्फ आम जनता की सुरक्षा के लिए है, बल्कि पिछड़े इलाकों में विकास कार्यों, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में सदैव तत्पर रही है। इस मौके पर बटालियन की तरफ से खिलाड़ियों के अलावा आसपास के ग्रामीणों जनों के लिए भोज का आयोजन भी किया गया था। जिसमें अफसर-जवानों के संग ग्रामीणों ने सौहार्द-हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में भोजन किया। इस मौके पर संतोषपुर की सरपंच श्रीमती रूपाली, द्वितीय कमान अधिकारी प्रेम माखन, सहायक कमांडेंट नरेंद्र सिंह समेत अन्य अफसर-जवान और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।