मेटा ने भारत में रे-बैन स्मार्ट ग्लासेज को किया लॉन्च
नई दिल्ली
स्मार्टग्लास यानी चश्मों की दुनिया एडवांस हो चुकी है और यह तकनीक अब भारत में भी हाजिर हो गई है। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी कंपनियों पर मालिकाना हक रखने वाली मेटा ने भारत में रे-बैन स्मार्ट ग्लासेज को लॉन्च किया है। चश्मे में हाथ लगाए बिना यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे वॉइस कमांड दे सकते हैं। म्यूजिक और पॉडकास्ट को कंट्रोल कर सकते हैं और तस्वीरें व वीडियोज ले सकते हैं। मेटा रे-बैन स्मार्टग्लासेज में बिल्ट-इन स्पीकर्स भी हैं, जिनकी मदद से आप चश्मा लगाकर म्यूजिक सुन सकते हैं। कॉल पर बात कर सकते हैं।
Meta Ray-Ban स्मार्टग्लास की कीमत
Meta Ray-Ban स्मार्टग्लास की कीमत 29 हजार 900 रुपये से शुरू होती है और 35 हजार 700 रुपये तक जाती है। कंपनी ने कई मॉडल उतारे हैं जिनमें शाइनी और मैट ब्लैक जैसे विकल्प शामिल हैं। रे-बैन स्मार्ट ग्लासेज को Ray-Ban.com से ऑर्डर किया जा सकता है। इनका रोलआउट 19 मई से ऑनलाइन और स्टोर्स पर शुरू होगा।
Meta Ray-Ban स्मार्टग्लास के फीचर्स
मेटा रे-बैन स्मार्टग्लास सबसे पहले अमेरिका में साल 2023 में आए थे। कंपनी ने खूब टेस्ट किया और लोगों के बीच चर्चा की वजह बनाया। अब इन ग्लासेज को भारत में उतारा गया है। इस दफा एआई क्षमताओं को भी इस चश्मे में जोड़ा गया है, ताकि यूजर्स हाथ लगाए बिना इससे कई सारे काम करवा पाएं।
रिपोर्ट के अनुसार, Meta Ray-Ban स्मार्टग्लास के साथ वॉइस कमांड के जरिए इंटरेक्ट किया जा सकता है। रे-बैन ग्लास से कनेक्ट होने बाद ये आपके फोन का म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। इन्हें लगाकर पॉडकास्ट सुना जा सकता है। कॉल पर बात की जा सकती है। फोटोज ली जा सकती है और वीडियो भी बना सकते हैं। फोटो खींचने के लिए रे-बैन स्मार्टग्लास में 12 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन AR1 Gen1 चिपसेट यूज हुआ है, जो किसी भी टास्क को तेजी से पूरा कर सकता है। यह एक स्लीक चार्जिंग केस के साथ आता है और कंपनी दावा कर रही है ग्लासेज की बैटरी 36 घंटे चल जाती है।
कर पाएंगे फेसबुक लाइव
इन चश्मों को पहनकर यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइवस्ट्रीम कर पाएंगे। इन्हें IPX4 रेटिंग मिली है, जो ग्लासेज को पानी से होने वाले नुकसान से सुरक्षित रखती है। कंपनी का कहना है कि बहुत जल्द इस ग्लासेज की मदद से सीधे मैसेज किया जा सकेगा। फोटो भेजी जा सकेंगी। ऑडियो-वीडियो कॉल हो पाएगी। हालांकि ऑडियो-वीडियो कॉल और मैसेज भेजने का काम वॉट्सऐप और मैसेंजर के जरिए किया जाएगा।