Health

कुछ नेचुरल चीजों से आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं फेस टोनर

धूप की तपिश, पसीने की चिपचिपाहट और चेहरे पर चढ़ती धूल- गर्मियां आते ही हमारी स्किन मानो मदद के लिए पुकारने लगती है। महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की एक लंबी लिस्ट हो सकती है आपके पास, लेकिन असली निखार तो तब आता है जब आप अपनी त्वचा को नेचर के करीब लाते हैं। सोचिए, अगर हर सुबह आप आईने में खुद को एक दमकते चेहरे के साथ देखें- जैसे शीशे पर चमक आ गई हो!

तो चलिए इस बार गर्मी को हराते हैं 3 ऐसे नेचुरल फेस टोनर से, जो न सिर्फ आपकी स्किन को ठंडक देंगे बल्कि हर दिन बढ़ाएंगे उसका ग्लो, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट और बिना जेब पर भारी पड़े! सबसे अच्छी बात? ये टोनर आप खुद अपने किचन की कुछ चीजों से घर पर ही बना सकत हैं। आइए जानें।

खीरे और एलोवेरा का कूलिंग टोनर
खीरा स्किन को ठंडक देता है और ऑयल बैलेंस में मदद करता है। वहीं एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करता है और चमक लाता है।

कैसे बनाएं:

    1 खीरा छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें।
    उसे ब्लेंड कर लें और रस निकाल लें।
    अब उसमें 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
    थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें।
    इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर लें और फ्रिज में रखें।

कैसे इस्तेमाल करें:
दिन में दो बार चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन से लगाएं। गर्मियों में ये स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ उसे फ्रेश भी बनाए रखेगा।

ग्रीन टी और नींबू का डीटॉक्स टोनर
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन से टॉक्सिन्स हटाते हैं। नींबू स्किन को साफ और टाइट बनाता है।

कैसे बनाएं:

    1 कप पानी में ग्रीन टी बैग डालें और 10 मिनट तक छोड़ दें।
    ठंडा होने पर उसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
    चाहें तो इसमें कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की भी मिला सकते हैं।

कैसे इस्तेमाल करें:
हर बार चेहरा धोने के बाद इस टोनर को कॉटन से लगाएं। इससे चेहरे के रोमछिद्र (pores) साफ होंगे और स्किन में निखार आएगा।

गुलाब जल और चंदन का क्लासिक टोनर
गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करता है और चंदन से स्किन ग्लो करती है। ये टोनर गर्मियों में पसीने और जलन की समस्या से भी बचाता है।

कैसे बनाएं:

    3 बड़े चम्मच गुलाब जल लें।
    उसमें 1 चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं।
    अच्छी तरह मिलाएं और छान लें ताकि चंदन के कण न रहें।
    इसे एक बोतल में भरकर फ्रिज में रखें।

कैसे इस्तेमाल करें:
रोज सुबह और रात को सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं। ये स्किन को ठंडक देगा और गहराई से निखार लाएगा।

इन जरूरी बातों का भी रखें ध्यान

    होममेड टोनर 5-7 दिनों तक ही फ्रिज में स्टोर करें।
    किसी भी टोनर का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
    नियमित इस्तेमाल से ही बेहतर रिजल्ट्स मिलते हैं।

गर्मियों में त्वचा की देखभाल थोड़ा-सा समय मांगती है, लेकिन अगर आप हर दिन इन घरेलू टोनर का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन न सिर्फ हेल्दी रहेगी बल्कि उसपर शीशे जैसी चमक भी देखने को मिलेगी।