Getting your Trinity Audio player ready...
1 minute of reading

इम्पेक्ट डेस्क.

रायपुर। राजधानी में इलाज में देरी के चलते एक प्रसूता के तीन में से दो जुड़वा नवजात बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर हालत में जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक सेंटर में भर्ती कराया गया है।

बच्चों के पिता का कहना है की एक बच्चे का जन्म घर में हुआ, जिसके बाद वो पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया, जहां बच्चे के पेट में फंसने की बात कहकर जिला अस्पताल ले जाने को कहा गया। जिला अस्पताल में इलाज के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा।

वहीं, मीडिया के दखल के बाद इलाज शुरू तो हुआ लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ऑपरेशन के बाद पेट में फंसे दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।