‘बेला स्वान’ क्रिस्टन स्टीवर्ट कभी नहीं करेंगी मार्वल मूवीज?
न्यूयॉर्क बेला स्वान यानी क्रिस्टन स्टीवर्ट! जिन्होंने ‘ट्वाइलाइट’ मूवी से दुनियाभर में पॉप्युलैरिटी हासिल की। उन्हें आज भी फैंस ‘बेला’ ही कहते हैं। सोचिए अगर वो मार्वल की किसी फिल्म में सुपरहीरो बने तो क्या माहौल होगा! यकीनन, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। लेकिन उनकी ये मुराद पूरी नहीं होगी, क्योंकि क्रिस्टन कभी मार्वल मूवीज में काम नहीं करेंगी। वो सिर्फ एक शर्त पर ही MCU फिल्मों में नजर आएंगी, क्रिस्टन स्टीवर्ट ने पॉडकास्ट में मार्वल फिल्मों में काम करने को लेकर कहा, मैं शायद कभी मार्वल फिल्म
Read More