रायपुर के एम्स में 3 सीनियर और 33 इंटर्न डॉक्टर्स कोरोना संक्रमित… प्रबंधन में मचा हड़कंप…
इंपेक्ट डेस्क.
रायपुरः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बड़ी संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच अब राजधानी रायपुर के 33 इंटर्न कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं तीन सीनियर डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतनी बड़ी संख्या में इंटर्न और सीनियर डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हड़कंप मच गया। सभी को इंटर्न को हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है। एम्स प्रबंधन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि बुधवार को प्रदेश में 1615 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी रायपुर में 491, दुर्ग से 187, राजनांदगांव में 36, बिलासपुर में 250, रायगढ़ में 157, कोरबा में 99 और जांजगीर चांपा में 63 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।