माओवादी नेता का आरोप-माहभर में दंतेवाड़ा जिले में चार निहत्थे ग्रामीणों की पुलिस ने कर दी हत्या… तीन ग्रामीणों को उठा ले गई, कोर्ट में अब तक पेशी नहीं…
इम्पैक्ट डेस्क. बीजापुर। दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लाक के टेटम में पिछले दिनों पुलिस-माओवादी मुठभेड़ को माओवादियों ने फर्जी करार दिया है। माओवादियों के दरभा डिवीजन के सचिव साईनाथ ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें पुलिस पर बुधरा मड़काम की निहत्थे अवस्था में हत्या और तीन ग्रामीणों को पकड़कर ले जाने तथा कोर्ट में पेसही ना कराने का आरोप लगाया है। उल्लेख है कि हत्या के समय बुधरा के साथ मौजूद तीन ग्रामीणांे को पुलिस पकड़ ले गई, परंतु उन्हें कोर्ट में अब तक पेश नहीं किया गया है। माओवादी
Read More