जब भी झापरा व कोकराल पुल से गुजरेंगे तो जोगी जी की याद आएगी… बीती बातों को याद कर लखमा दादी ने कहा छत्तीसगढ़ की राजनीति ने एक सितारा खो दिया…
सीजी इम्पेक्ट. सतीश चांडक। जब अजीत जोगी प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और मैं कोंटा का विधायक उस समय जिला मुख्यालय को उड़िशा से जोड़ने वाली नदी पर निर्मित झापरा पुल का निर्माण किया गया था। उस पुल के उद्घाटन में मुख्यमंत्री अजीत जोगी आए थे। इस पुल उद्घाटन के बाद लौटते समय कोकराल पुल की मांग हेलीकाप्टर में पूरी की थी। यह तथ्य कोई नहीं जानता कि जोगी सुकमा प्रवास जब लौट रहे थे। तब हेलीकाप्टर से ही उसी नदी पर कोकराल पर पुल बनाने की मांग मैंने की थी।
Read More