नारायणपुर का ब्रेहबेड़ा गांव में खुला नया पुलिस कैंप… टकराव की स्थिति… गांववालों का आरोप सुरक्षा के नाम पर दमन कर रहे जवान…
इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कोहकामेटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मेटानार के आश्रित ग्राम ब्रेहबेड़ा में 1 नवंबर को पुलिस कैंप के विरोध में जुटे ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू किया। 28 नवंबर को इन आदिवासियों को पुलिस ने आंदोलन स्थल से खदेड़ दिया। फिर दोबारा ये गांववाले एकजुट होकर 11 दिसंबर को ब्रेहबेड़ा गांव के जंगल में सड़क किनारे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। स्थानीय आदिवासियों का आरोप है कि 16 दिसम्बर की सुबह 7 बजे से पुलिस वालों ने कैंप लगाकर इलाके को घेर
Read More