जवानों की कलाईयों पर सजी राखियां, माहेश्वरी समाज की बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र,लिया रक्षा का वचन…
इम्पेक्ट न्यूज़। बीजापुर। रक्षा बंधन के पवित्र पर्व पर देश के अलग-अलग प्रांतों से ताल्लुक रखने वाले सीआरपीएफ जवानों की कलाइयां आज राखियों से सज गई। माहेश्वरी समाज की बहनों ने घर-परिवार से दूर नक्सलियों से लोहा ले रहे जवानों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधा और उनसे रक्षा का वचन लिया। जेलबाड़ा स्थिति सीआरपीएफ 168 बटालियन में माहेश्वरी समाज के इस आयोजन में जवानों की खुशियां देखते ही बन पड़ी। बहनों ने जवानों की आरती उतारी, कलाईयों पर राखी बांधी और उनका मुँह मीठा कराया। ततपश्चात जवानों संग हाथों
Read More