रेलवे दोहरीकरण के कारण नौ दिन बायपास मार्ग रहेगा बंद
दंतेवाड़ा, 09 दिसम्बर . रेलवे दोहरीकरण कार्य के कारण बाईपास मार्ग 10 से18 दिसंबर तक पूर्णतः बंद रहेगा।इस बीच भारी मालवाहक वाहन शहर के भीतर से होकर स्लॉट अनुसार आवागमन करेंगे।उल्लेखनीय है कि रेलवे के सिंगल लाइन होने से ही अक्सर गेट में जाम की स्थिति बन जाती है और दिन भर में कई दर्जन ट्रेन इस मार्ग से गुजरती है अब मार्ग का दोहरीकरण किया जा रहा है ।आमजनता की समस्या भी दोहरी होगी ।अनेक दफे इस विषय में ओवरब्रिज बनाने की चर्चा हुई लेकिन मामला सिफर रहा ।हालांकि
Read More