दंतेवाड़ा में हर्षोल्लास मनाया गया जश्ने मिलादुन्नबी… मुल्क की तरक्की, अमन के लिए दुआओं में उठे सैकड़ों हाथ…
इम्पैक्ट डेस्क. दंतेवाड़ा. मिलादुन्नबी मोहम्मदी की गूंज दंतेवाड़ा में बड़े ही अदबो एहतराम से मनाई गयी। इस मौके पर दंतेवाड़ा में पूरे 10 दिनों से सभी मुस्लिम भाइयो ने अपने घरों में महफिले मोहम्मद सजाई, और घरों को रौशन किया। अंजुमन कमेटी के द्वारा जामे मस्जिद को एक खास अंदाज में सजाया गया। मस्जिद में नूरानी तकरीर व नाथ से सभी मुस्लिमों को इस्लाम की खूबियों से बावस्ता किया। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुबह फ़ज़र की नमाज़ के बाद मुवे मुबारक की ग़ुस्ले मुबारक के बाद आम लोगो के
Read More