Technology

WhatsApp iPad App Launch,जल्द आएगा iPad के लिए नया ऐप

नई दिल्ली
 मेटा ने करोड़ों iPad यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, कंपनी ने iPad के लिए भी अब एक डेडिकेटेड WhatsApp ऐप लॉन्च कर दिया है। बता दें कि iPad यूजर्स लंबे वक्त से डेडिकेटेड WhatsApp ऐप की मांग कर रहे थे।

इसी को देखते हुए कंपनी ने अब आखिरकार Apple App Store पर WhatsApp ऐप को iPad के लिए रिलीज कर दिया है। इस ऐप में भी आपको iPhone पर मिलने वाले WhatsApp ऐप जैसे ही फीचर्स मिलने वाले हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…
मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स

नए iPad ऐप के साथ यूजर्स 32 लोगों के साथ वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकते हैं, अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं और फ्रंट और रियर कैमरे के बीच स्विच कर सकते हैं। अब तक iPad पर WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए ब्राउजर के जरिए वेब वर्जन की जरूरत पड़ती थी।

वहीं, अब ये नया ऐप यूजर्स को अपने iPhone, Mac और अन्य डिवाइस पर सब कुछ सिंक रखने की भी सुविधा दे रहा है। जबकि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इसे और भी ज्यादा सेफ बना रहा है।
मल्टीटास्किंग हुई आसा

iPad पर WhatsApp ऐप आने के बाद यह iPadOS मल्टीटास्किंग फीचर्स जैसे स्टेज मैनेजर, स्प्लिट व्यू और स्लाइड ओवर का पूरा लाभ उठाता है। इन फीचर्स के साथ यूजर्स एक साथ कई ऐप्स देख सकते हैं, वेब ब्राउज करते टाइम मैसेज रीड और सेंड कर सकते हैं और कॉल पर रहते हुए अन्य कोई काम भी कर सकते हैं।

पहले यूजर्स को इस तरह के काम करने के लिए WhatsApp से दूर जाना पड़ता था। व्हाट्सएप ने यह भी बताया कि नया आईपैड ऐप मैजिक कीबोर्ड और एप्पल पेंसिल के साथ अच्छे से काम करता है।
15 साल बाद iPad पर आया WhatsApp

कई सालों तक मेटा ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि उसने दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को आईपैड पर क्यों नहीं पेश किया। यकीनन यह मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला टैबलेट है। व्हाट्सएप ने आईपैड पेश किए जाने से छह महीने पहले 2009 में एप्पल ऐप स्टोर पर शुरुआत की थी।

यानी अब 15 साल बाद iPad पर WhatsApp आया है। मेटा ने 2014 में व्हाट्सएप का अधिग्रहण किया, लेकिन फिर भी कभी भी एक डेडिकेटेड आईपैड ऐप जारी नहीं किया।