1 minute of reading

इम्पेक्ट न्यूज. जगदलपुर।

केके रेल लाइन पर लैंड स्लाइड होने के बाद आवागमन ठप। आंध्र प्रदेश की चिमणी पल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक धसी चट्टान। लौह अयस्क लेकर बैलाडीला से निकली चार माल गाड़ियां रास्ते में फंसी। वॉल्टियर की ओर से आ रही खाली माल गाड़ियों को भी रोका गया।

चिमडीपल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिरने के बाद मरम्मत का काम करने एसकोटा से पहुंची रेलवे की टेक्निकल टीम के साथ हुआ हादसा। एक रेलवे कर्मी की मौत, 6 अन्य गंभीर रूप से घायल। सभी घायलों को अरकू के हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद विशाखापट्टनम रेफर किया गया।