इंडियन आर्मी में निकलीं तीन बड़ी भर्तियां… एक के आवेदन आज से शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पैक्ट डेस्क.
इंडियन आर्मी ने तीन बड़ी भर्तियों का ऐलान कर दिया है। शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) टेक्निकल कोर्स भर्ती के लिए आवेदन आज 20 जून से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2023 तय की गई है। वहीं जैग ( JAG) कोर्स की भर्ती के लिए आवेदन 22 जून 2023 से शुरू होंगे और 21 जुलाई तक चलेंगे। एनसीसी स्पेशल एंट्री कोर्स भर्ती के लिए 5 जुलाई से 3 अगस्त के बीच आवेदन कर सकेंगे। तीनों भर्तियां पुरुष व महिला दोनों के लिए हैं। दोनों आवेदन कर सकते हैं।
एसएससी (टेक) कोर्स
62वां एसएससी (टेक) मेन कोर्स और 33वां एसएससी (टेक) वूमेन कोर्स अप्रैल 2024 के लिए आवेदन आज से joinindianarmy.nic.in पर लिए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता- इंजीनियरिंग में डिग्री। फाइनल ईयर वाले भी एप्लाई कर सकते हैं लेकिन ट्रेनिंग शुरू होने के 12 सप्ताह के भीतर डिग्री सब्मिट करनी होगी।
चयन- इंजीनियरिंग डिग्री में प्राप्त मार्क्स के आधार पर उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एसएसबी इंटरव्यू पांच दिन का होगा।
जैग कोर्स
इंडियन आर्मी में जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) ब्रांच के लिए यह भर्ती होगी।
योग्यता : कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी की हो। बार काउंसिल ऑफ इंडिया में बतौर एडवोकेट रजिस्टर्ड होने के योग्य हो।
आयु सीमा – न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 27 साल।
चयन प्रक्रिया
– आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई योग्यता और अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
– फिर चयनित उम्मीदवारों को सिलेक्शन सेंटर पर साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट, और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ट्रेनिंग – चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में होगी। यह 49 सप्ताह तक चलेगी।
एनसीसी स्पेशल कोर्स
भारतीय सेना में 55वां शॉर्ट सर्विस कमिशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम अप्रैल 2024 कोर्स के लिए आवेदन 5 जुलाई से लिए जाएंगे।
योग्यता
एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थी के लिए । (कम से कम बी ग्रेड हो)
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो।
– एनसीसी के ‘सी’ सर्टिफिकेट एग्जाम में न्यूनतम ‘बी’ ग्रेड प्राप्त किया हो।
– फाइनल ईयर के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा : न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।
प्राप्त आवेदनों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।