Getting your Trinity Audio player ready...
2 minutes of reading

Impact desk.


बीजापुर। शिक्षा विभाग में करोड़ों रूपए से अधोसंरचनाओं के विकास के बीच भोपालपट्नम ब्लाक के नलमपल्ली से एक चिंतनीय तस्वीर निकलकर सामने आई है। यहां के प्राईमरी स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बारिश के वक्त बाधित होती है। परेशानी इस साल की नहीं बल्कि हर साल बच्चों के साथ शिक्षकों को स्कूल बिल्डिंग की जर्जर हालत के चलते परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।

स्कूल के प्रधान पाठक केजी नागैैया का कहना है कि शाला भवन की जर्जर हालत से विभाग को एक नहीं दो नहीं बल्कि कई मर्तबा अवगत कराया गया है, बावजूद भवन की स्थिति जस की तस है। भवन की छत और दीवार पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सीपेज के चलते बारिश का पानी छत पर ठहरने के बजाए रिसते कमरों में भर जाता है। सभी कक्षाओं की हालत एक जैसी है। तेज बारिश की स्थिति में कक्षाओं में एक से दो इंच तक पानी भर जाता है।

फर्स पूरी तरह से भीग जाती है, जिससे बच्चों के बैठने की जगह नहीं होती।नतीजतन कक्षाएं नहीं लग पाती। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। सीपेज की समस्या पिछले कई वर्षों से है, बावजूद विभाग की तरफ से भवन की मरम्मत नहीं करवाई गई है।