District Dantewada

जनादेश को समझने का है जनादेश…..

Getting your Trinity Audio player ready...

 दंतेवाड़ा, 06 दिसम्बर . पिछली सरकार के कार्यकाल से सीख लेने का जनादेश है ।यह जनादेश डीएमएफ राशि के सही उपयोग कर जनता को विश्वास में लेने का है ।बाहर से थोपे गए लोगों के खिलाफ जनादेश है ।सरकारीतंत्र में व्यापक सुधार का जनादेश है ।विधायक-प्रशासन के इर्द-गिर्द घूमने वालों के खिलाफ जनादेश है तो दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के विषय में संवेदनशील होने का जनादेश है ।यद्यपि यह कहना होगा कि केंद्र के आशीर्वाद और गारंटी पर भी जनादेश है यह व्यापक जनादेश है ।

यह भी मान लें कि गलतियां करने पर अवसर नहीं देने का भी जनादेश है ।धर्मांतरण के खिलाफ जनादेश है ।यह जनादेश वापसी करने वाली भाजपा के लिए चुनौतियों का जनादेश है ।सड़कों में उड़ती धूल के साथ निर्माण कार्यो के नाम पर भ्रष्टाचार के खिलाफ जनादेश है ।ग्रामीणों के आक्रोश का मुहर है जनादेश, तो बंदरबांट के खिलाफ है जनादेश ।जनादेश को समझने का जनादेश है ।जनादेश को नहीं समझने का भी जनादेश है । अतः पार्टियों को मुगालते में न रहकर काम करना चाहिए अन्यथा अगले जनादेश की प्रतीक्षा करने का भी है जनादेश ।