मुरैना के सिविल लाइन police station की हवालात में युवक ने लगाई फांसी
मुरैना सिविल लाइन थाने की हवालात में रविवार सुबह करीब साढे छह बजे एक संदिग्ध आरोपित युवक ने फांसी लगा ली। संदिग्ध के थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद मौके पर एसपी व जिला न्यायालय के मजिस्ट्रेट भी जांच के लिए पहुंच गए हैं। घटनाक्रम के मुताबिक सवितापुरा नहर के पास एक युवक का शव मिला था। युवक की हत्या के संदेह में पुलिस गंगा मालनपुर गांव से सनी जाटव नामक युवक को दबोच कर लाई थी।
Read More