प्रसिद्ध करीला मेला अब खत्म, भक्तों ने लाखों का चढ़ावा चढाया, 11 बोरियों में भरकर रखे हैं सिक्के
अशोकनगर करीला मेले के समापन के बाद मंदिर की दान पेटी में आए श्रद्धालुओं के दान की गिनती हो रही है। श्रद्धालुओं ने मां जानकी के दरबार में दिल खोल के दान किया है। करीला मंदिर में तीन दिन के मेले में श्रद्धालुओं ने 26 लाख 11 हजार 100 रुपए नगद दान किया है तो वहीं विदेशी करेंसी भी मां जानकी के लिए श्रद्धालुओं ने अर्पित की है। सोने- चांदी के जेवर भी मां जानकी के दरबार में श्रद्धालुओं ने चढ़ाए हैं। तीन दिन तक चलता है मेला उल्लेखनीय की
Read More