ग्वालियर मेले में अब तक की सबसे महंगी कार बिकी, रोड टैक्स में मिली 32 लाख की छूट
ग्वालियर ग्वालियर व्यापार मेला में अब तक की सबसे महंगी कार बिकी। इंदौर की एक फर्म ने 3 करोड़ 95 लाख रुपए कीमत की मर्सडीज वेन को खरीदा है। मेला छूट में फर्म को 32 लाख रुपए के रोड टैक्स की छूट मिली। इंदौर और भोपाल के अन्य ग्राहकों ने भी सात अन्य महंगी कार ग्वालियर व्यापार मेले से खरीदीं हैं। इसके अलावा 202 कार और 211 दो पहिया वाहन भी बिके। पिछले 11 दिन में अब तक मेले से 7605 दो पहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री हो
Read More