भोपाल में डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के बंगले में चोरी, जेवरात और घड़ियां चोरी
भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डिप्टी कलेक्टर के बंगले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर सोने-चांदी के सारे जेवर समेटकर ले गए। कई घड़ियां भी अपने साथ लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर अपने पति का इलाज कराने के लिए केरल गई थी। वीवीआईपी इलाके
गोल्ड जिम में महिला डाक्टर के दो लाख की दिलचस्प चोरी का राजफाश कर दिया
भोपाल शाहपुरा पुलिस ने गोल्ड जिम में एक महिला डाक्टर के दो लाख की दिलचस्प चोरी का राजफाश कर दिया, चोरी करने वाली महिला भी जिम में कसरत करने आती थी। उसने मौका देखकर महिला डाक्टर के लाकर खोलकर बैग से कीमती जेवर और 22 हजार रुपये चुरा लिए थे। घटना 19 सितंबर को रात

