Morena में नाबालिग ने महिला आरक्षक पर किया गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
मुरैना मुरैना शहर के मुख्य बाजार में सड़क पर जीप को रखकर धौंस जमा रहे नाबालिग से महिला आरक्षक ने जीप को सड़क किनारे करने को कहा। यह सुनकर नाबालिग ने महिला आरक्षक पर ही जीप चढ़ाने का प्रयास किया। जिस जीप को नाबालिग चला रहा है वह मॉडिफाई है। उसके पीछे कैबिनेट मंत्री लिखा है। मामला राजनीतिक हो जाने के बाद पुलिस ने महिला आरक्षक पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास का मामला रफा-दफा कर दिया और नाबालिग ड्राइवर व मॉडिफाई गाड़ी को गलत बताते हुए कोर्ट चालान बना दिया
Read More