सुरक्षा बलों को मिली सफलता चार नक्सली गिरफ्तार
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा
इस लाक डाउन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले के चिंतलनार थानाक्षेत्र में चार नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है। ये सभी नक्सल पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय थे। इन चारों से पुछताछ की गई उसके बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगातार मुखबिरों से सूचना मिल रही थी कि चिंतलनार थानाक्षेत्र के मोरपल्ली इलाके में नक्सली सक्रिय है और बैठके ले रहे है। जिसके बाद कोबरा एसी नीरज कुमार एवं थाना प्रभारी विनय निराला के साथ कोबरा 201 बटालियन व जिला बल की संयुक्त टीम को एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना किया गया। तिम्मापुरम व मारेपल्ली के बीच जंगल में जवानों को आता देख कुछ संदिग्ध लोग भागने व छुपने की कोशिश की लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर चार लोगो को पकड़ लिया। पुछताछ करने पर उन चारों ने अपनी पहचान नंदा पिता सोढ़ी मिलिशिया सदस्य, कुड़ाम सोना पिता कुड़ाम नंदा मिलिशिया सदस्य, मड़कम हुंगा पिता मड़कम हिंगा मिलिशया सदस्य, माड़वी हिड़मा पिता माड़वी पोज्जा मिलिशिया सदस्य के रूप में हुई। ये चारों नक्सली पिछले कई सालों से नक्सल संगठन के लिए काम कर रहे थे। चारों नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला करने और विस्फोट करने के आरोप को स्वीकार किया है। जिसके बाद पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।