Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

शरद पवार का राजनीति से संन्यास : बगावत की अटकलों के बीच छोड़ेंगे NCP अध्यक्ष का पद…

इम्पैक्ट डेस्क.

भारत के वरिष्ठ राजनेता शरद पवार ने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। मंगलवार को उन्होंने बताया कि वह जल्दी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे देंगे। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि वह आगे चुनाव भी नहीं लड़ेंगे। अध्यक्ष पद छोड़ने की खबरों के साथ ही एनसीपी में हलचल तेज हो गई है। पार्टी कार्यकर्ता उन्हें फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील कर रहे हैं।

पवार ने कहा, ‘राज्यसभा में मेरा तीन साल का कार्यकाल बाकी है। मैं आगे चुनाव नहीं लड़ूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने 1 मई 1960 को ही राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। कल हमने मई दिवस मनाया। इस लंबे राजनीतिक करियर के बाद कहीं तो रुकने का सोचना होगा। किसी को इतना लालची नहीं होना चाहिए।’

कौन होगा नया अध्यक्ष?
पवार ने कहा कि पार्टी की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, यह तय करने के लिए समिति गठित होगी। उन्होंने बताया, ‘समिति में प्रफुल्ल पटेल, सुनील ततकारे, पीसी चाको, नहरही झिरवाल, अजित पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, छगन भुजवल, दिलीप वलसे पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जीतेंद्र अव्हाड, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़ समेत कई विभागों के प्रमुख शामिल होंगे।’ एनसीपी की गठन पवार ने साल जून 1999 में कांग्रेस से अलग होकर किया था।

बीते कई दिनों से खबरें थीं कि अजित का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने का मन बना रहे हैं। कहा जा रहा था उन्होंने इस संबंध में सीनियर पवार को भी बताया था, लेकिन बात नहीं बनी। हाल ही में खुद अजित ने भी एनसीपी छोड़ने से साफ इनकार कर दिया था, लेकिन सीनियर पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने सियासी भूचाल की बात कहकर अटकलों को हवा दे दी थी।

विपक्ष से भी अलग चल रही थी राय
खास बात है कि विपक्षी दलों से पवार की कुछ समय से राय अलग जा रही थी। हालांकि, वह लगातार विपक्षी एकता की ही बात कह रहे थे। संसद में एक ओर जहां कांग्रेस समेत कई बड़े दल अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जेपीसी जांच की मांग कर रहे थे। वहीं, पवार ने इसे अनुचित बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि विपक्षी एकता के लिए जेपीसी जांच की मांग का समर्थन करेंगे।

error: Content is protected !!