Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

सेल एवं प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

भिलाई

 भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा, 3 फरवरी शनिवार को संध्याकाल, नेहरु सांस्कृतिक सदन सेक्टर-1 भिलाई में, सेल एवं प्रधानमंत्री ट्राफी छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 2022-2023 का आयोजन किया गया। यह समारोह संयंत्र के कार्यपालक निदेशकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अपने उद्बोधन में श्री अंजनी कुमार ने छात्रवृत्ति हेतु चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने छात्रों को जीवन में दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढने की सलाह दी।

उन्होंनें बताया कि यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं, बल्कि अपनी शिक्षा-दीक्षा के प्रति उन्हें सतत् प्रयासरत रहने के लिए उत्साह वर्धन भी करती हैं। उन्होंने कहा, इन विद्यार्थियों में मुझे मिनी इंडिया नजर आता है और संयंत्र द्वारा किया जा रहा ये प्रयास शिक्षा के साथ साथ सभी क्षेत्रों को अपने में सम्मिलित कर लेता है। क्योकि शिक्षा ही विकास का मूल आधार है, जिसके मध्यम से वे भिन्न क्षेत्रों में संस्था को गौरवान्वित कर सकते हैं।

error: Content is protected !!