जशपुर में क्वारेंटाईन सेंटरों के बाहर दीवारों परअधिकारियों का संपर्क नंबर होगा चस्पा…
इन्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों की सुविधा के लिए जशपुर जिले के क्वारेंटाईन सेंटरों के बाहर दीवारों पर जिले के सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और बीएमओ का संपर्क नंबर चस्पा किया जाएगा। ताकि लोग संपर्क करके तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें।
अन्य राज्यों से आने वाले जशपुर जिले के श्रमिकों को ग्राम पंचायतों के क्वारेंटाईन सेंटरों में ठहराया गया है। प्रवासी व्यक्तियों को 14 दिन की क्वारेंटाईन अवधि में किसी भी प्रकार की रूकने में समस्या नहीं आ रही है।
उनके लिए पीने का साफ पानी,भोजन, मनोरंजन सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ताकि 14 दिनों की क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो।
जशपुर जिले के विभिन्न विकासखंडों में 699 क्वारेंटाईन सेंटर में 4539 श्रमिकों, यात्रियों को रखा गया है। जिसमें 3960 पुरूष एवं 579 महिलाएं शामिल हैं।