National News

उत्तर रेलवे ने महाकुंभ मेले के दौरान 4 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की

नई दिल्ली

उत्तर रेलवे ने महाकुंभ मेले के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए 4 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की. उत्तर रेलवे ने कहा, ” यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने 4 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें विशेष रूप से महाकुंभ मेले के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए चलाई जाएंगी. इनमें से 3 ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से और 1 ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी.“

महाकुंभ के लिए चलाई गई ये 4ट्रेनें:

  • ट्रेन नंबर 04420 शाम सात बजे नई दिल्ली से शुरू होगा और गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली के माध्यम से फाफामऊ जंक्शन तक जाएगा.
  • ट्रेन संख्या 04422 नई दिल्ली से रात 9 बजे निकलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली से फाफामऊ जंक्शन तक जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 04424 आनंद विहार टर्मिनल से रात 8 बजे रवाना होगी. ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली से होकर फाफामऊ तक जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 04418 दोपहर बाद तीन बजे नई दिल्ली से शुरू होगी और गाजियाबाद, चिपयाना बुज़ुर्ग, कानपुर, लखनऊ, फाफामऊ, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए दरभंगा जंक्शन तक जाएगी.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़: शनिवार और रविवार को अवकाश होने की वजह से कुंभ में स्नान करने के लिए दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज जाते हैं. रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलती है. यही नहीं, शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज दिया जा रहा है. इसके बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की है.

3 बड़े कारण… जिससे हालात बिगड़े और जानें गईं
तीन ट्रेनें प्रयागराज जाने वाली थीं: प्रयागराज स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्स. दोनों ट्रेनें लेट थीं और भीड़ प्लेटफॉर्म-14 पर थी. जब प्रयागराज स्पेशल ट्रेन यहां पहुंची, तभी अनाउंस हुआ कि भुवनेश्वर राजधानी प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आ रही है, जो सुनते ही भीड़ प्लेटफॉर्म-14 पर मौजूद भीड़ 16 की तरफ भागी.

कई लोग टिकट काउंटर पर थे, जिनमें से 90% प्रयागराज जाने वाले थे; अचानक ट्रेन आने की सूचना मिलने पर लोग प्लेटफार्म की ओर भागे, जिससे भगदड़ मची. दो सप्ताह से कुंभ जाने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी, लेकिन स्टेशन प्रशासन ने कोई कंट्रोल रूम नहीं बनाया. शनिवार को भी शाम 7 बजे से भीड़ बढ़ने लगी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.

दिल्ली पुलिस बोली- Delhi Police ने बताया कि दो ट्रेनों का प्रयागराज नाम होने से ट्रेन एनाउंसमेंट के दौरान विवाद हुआ क्योंकि एक प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफॉर्म 14 पर थी. जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन तक नहीं पहुंच पाए, उन्होंने सोचा कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर आ रही है, इससे भगदड़ हुई.