BeureucrateBreaking News

20 से अधिक कलेक्टर बदले – 50 से ज्यादा IAS अफसरों के तबादले… बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बस्तर, धमतरी समेत 20 जिलो के कलेक्टर बदले…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

सरकार ने बड़े पैमाने आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। 20ु से ज्यादा कलेक्टर के तबादले हुए हैं। 50 से ज्यादा IAS अफसरों के तबादले में कई जिला पंचायत सीईओ के भी नाम शामिल हैं।

अमिताभ जैन को अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग, आलोक शुक्ला को प्रमुख सचिव कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का एडिश्नल चार्ज, रेणु पिल्लै को एसीएस चिकित्सा शिक्षा का एडिश्नल चार्ज, मनोज पिंगुआ को अवासीय आयुक्त नयी दिल्ली का एडिश्नल चार्ज, आर प्रसन्ना को सचिव कौशल विकास विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग का एडिश्नल चार्ज, अलरमेल मंगई डी को सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग का एडिश्नल चार्ज, संजय अलंग को बिलासपुर कलेक्टर को बिलासपुर कमिश्नर बनाया गया है वहीं सरगुजा कमिश्नर का एडिश्नल चार्ज, ईमिल लकड़ा को सचिव लोक आयोग का एडिश्नल चार्ज

सीआर प्रसन्ना को आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्रबंधक मेडिकल सर्विसेज का एडिश्नल चार्ज, भुवनेश यादव को ग्रामोद्योग विभाग का विशेष सचिव, शम्मी आबिदी को संचालक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के सचिव, अवनीश कुमार को कबीरधाम कलेक्टर से तकीनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के पद पर पदस्थ किया गया है।

रानू साहू को बालोद कलेक्टर से आयुक्त वाणिज्य कर विभाग बनाया गया, महादेव कावरे को कलेक्टर जशपुर, अंकित आनंद को दुर्ग कलेक्टर को सीईओ नया रायपुर, नीलम नामदेव एक्का को संचालक छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विभाग, टोपेश्वर वर्मा को दंतेवाड़ा से राजनांदगांव कलेक्टर, नीलंकठ टेकाम को कोंडागांव कलेक्टर से संचालक कोष लेखा एवं पेंशन, डोमन सिंह कोरिया कलेक्टर को गौरला-पेंड्रा-मरवाही, हिमशिखर गुप्ता को संचालक रजिस्टार फार्मस एवं संस्थाएं, राजेश राणा को संयुक्त सचिव राज्य योजना आयोग, रणबीर शर्मा को सूरजपुर का कलेक्टर, अभिजीत सिंह को कलेक्टर नारायणपुर, श्यामलाल धावड़े को गरियाबंद से बलरामपुर का कलेक्टर, संजीव कुमार झा को बलरामपुर से सरगुजा कलेक्टर, सारांश मित्तर को सरगुजा से बिलासपुर कलेक्टर, यशवंत कुमार को रायगढ़ कलेक्टर से जांजगीर का नया कलेक्टर बनाया गया है।

कार्तिकेय गोयल को बलौदाबाजार से महासमुंद, सर्वेश भूरे को कलेक्टर मुंगेली से दुर्ग, सुनील कुमार जैन को महासमुंद से बलौदाबाजार, रमेश कुमार शर्मा को कलेक्टर कबीरधाम, जनक प्रसाद पाठक को जांजगीर कलेक्टर से भू-अभिलेख संचालक, जनमजेय मोहबे को बालोद कलेक्टर, रितेश कुमार अग्रवाल को कलेक्टर बीजापुर, जयप्रकाश मौर्य को राजनांदगांव से धमतरी, शिखा राजपूत को जीपीएम कलेक्टर से नियंत्रक नापतौल विभाग, दीपक सोनी को कलेक्टर सूरजपुर से दंतेवाड़ा कलेक्टर बनाया गया है।

अय्याज तंबोली बस्तर कलेक्टर को आयुक्त छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड एवं RDA का एडिश्नल चार्ज। भीम सिंह को रायगढ़ कलेक्टर, पुष्पेंद्र कुमार मीणा को कोंडागांव कलेक्टर, छतर सिंह देहरे को गरियाबंद कलेक्टर, केडी कुंजाम को सचिव राजस्व विभाग का एडिश्नल चार्ज, रजत बंसल को बस्तर कलेक्टर बनाया गया है।

नीलेश क्षीरसागर को जशपुर कलेक्टर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, एसएन राठौर कलेक्टर कोरिया, पीएस एल्मा को कलेक्टर मुंगेली, जगदीश सोनकर को सीईओ वाटर मैनेजमेंट, दिव्या मिश्रा को डायरेक्टर महिला बाल विकास, अनिल साहू (आईएफएस) छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम एमडी, हाध्वेशरण (आईएफएस) डायरेक्टर हार्टिकल्चर एवं वैटनरी, राहुल वेंकट को संचालक अजीविका मिशन नियुक्त किया गया है।

जयवर्धन कोरबा सीईओ आयुक्त नगर निगम कोरबा, राहुल देव को कोरबा निगम कमिश्नर से सीईओ नराय़णपुर, कुंदन कुमार को सीईओ दुर्ग से सीईओ कोरबा, आकाश छिकारा को सरगुजा से सीईओ सूरजपुर नियु​क्त किया गया है।

राज्य प्रशासनिक सेवा

अश्विनी देवांगन को सीईओ सूरजपुर से सीईओ दंतेवाड़ा, फरिया आलम सिद्दिकी को सीईओ बलौदाबाजार, आशुतोष पांडेय बलौदाबाजार सीईओ से आय़ुक्त रायगढ़, प्रकाश सर्वे आयुक्त रिशाली से दुर्ग एडिश्नल कलेक्टर के चार्ज पर, गजेंद्र सिंह ठाकुर को सीईओ बिलासपुर, राजेंद्र गुप्ता को आयुक्त रायगढ़ को बलौदाबाजार ज्वाइंट कलेक्टर, विभोर अग्रवाल को संवाद जीएम का एडिश्नल चार्ज, प्रेम कुमार पटेल को सीईओ नारायणपुर को आयुक्त जगदलपुर, सच्चिदानंद आलोक को सीईओ दुर्ग बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *