बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन पर पहुँचे मंत्री कवासी लखमा… कहा जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं…कुकनार ने जीता फायनल…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
पिछले तीन दिनों से चल जिला स्तरीय बॉलीबाल मैच का समापन हुआ जिसमें कुकनार ने फायनल पर कब्जा जमा दिया। वही कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जिले में खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है।
देर शाम को जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय बॉलीबाल मैच का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की कुल 24 टीमो ने भाग लिया था। वही फायनल मुकाबला कुकनार व ढोंढ़रा के बीच खेला गया। जिसमें दो सेट में कुकनार ने अच्छी बढ़त बनाते हए जीत हासिल की। पहले सेट में कुकनार ने 25 पॉइंट लिए तो ढोंढ़रा ने 19 पॉइंट ही बना पाई। वही दूसरे सेट में कुकनार ने 25 तो ढोंढ़रा 22 पॉइंट बनाकर हार गई। वही विजेता टीम को इनाम दिया गया।
क्रिकेट प्रशिक्षण की शुरुआत
वही मंत्री कवासी लखमा ने क्रिकेट प्रशिक्षण की शुरुआत नेट पर हाथ मे बल्ला लेकर उतरे मंत्री कवासी लखमा ने प्रशिक्षण की शुरुआत की। आज से एक महीने का प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। जिसमे जिलेभर के बच्चो को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा।
वही कार्यक्रम के आयोजक दुर्गेश रॉय ने कहा कि हमारा मकसद जिले के खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म देना है। और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमे मंत्री कवासी लखमा के प्रयास से संभव हो पाया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा की जीवन मे खेल का महत्व है। खेल में ज्यादा से ज्यादा युवा भाग ले और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देने का काम हमारी सरकार कर रही है।
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जिले में खेल के क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है। और इस प्रशिक्षण से खिलाड़ियों में और बेहतर निखार आएंगे। हमारी सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करना है। आगे भी खिलाड़ियों को इसी तरह खेलने का मौका व ट्रेनिंग कराया जाएगा।